मैसेज कर देते है भेजना कुछ होता टाइप कुछ हो जाता
आज हम आपको व्हाट्सएप पर डिलीट किए जाने के बाद भी मैसेज को भी पढ़ने का तरीका (How to read deleted messages on WhatsApp) बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन को सेव करके रखता है। जैसे ही कोई आपको व्हाट्सएप पर मैसेज भेजेगा तो उसका नोटिफिकेशन भी इसमें सेव हो जाएगा। फिर मैसेज डिलीट होने के बाद भी उसे इस ऐप के जरिए पढ़ा जा सकेगा। लेकिन हम आप को यही सलाह देंगे ये ऐप आप ना ही डाउनलोड करो तो अच्छा है ऐसे ऐप आप की प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़ करते है ये ऑफिशियल तो होते नहीं
ऐसे पढ़ें डिलीट हो चुके व्हाट्सएप मैसेज
1): Google Play Store पर जाएं और नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर नजर रखने वाले ऐप को डाउनलोड करें। ऐसा ही एक ऐप Notisave भी है। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स मिले हैं। आपको भी बहुत जरूरी हो तो कर सकते हो
ऐप इंस्टॉल होने के बाद सभी जरूरी परमिशन दें। ऐप को नोटिफिकेशन, फोटो, मीडिया और फाइलों को पढ़ने और auto-start ऑप्शन को चालू करने की आवश्यकता होगी।
एक बार ऐसा करने के बाद, यह ऐप व्हाट्सएप मैसेज समेत आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन लॉग रखना शुरू कर देगा।
अगर कोई यूजर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के बाद डिलीट भी कर देता है, तब भी आप Notisave ऐप में उसे पढ़ सकेंगे। आप उन नोटिफिकेशन को भी पढ़ पाएंगे जो गलती से स्वाइप हो गए हों।
ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप ऐप का फ्री वर्जन इस्तेमाल करेंगे तो आपको विज्ञापन भी देखने होंगे। इसका एक पेड वर्जन भी है, जिसके लिए 65 रुपये महीना का चार्ज लिया जाता है। इसके अलावा ऐप सिर्फ सिंपल टेक्स्ट मैसेज को ही रिकवर कर सकता है। इसके जरिए GIFs, इमेज और वीडियो जैसी मीडिया फाइल्स को रिकवर नहीं किया जा सकता है।
2): दूसरा तरीका ये है इंटरनेट की दुनिया पे और अनऑफिशल ऐप हैं (whatsapp GB) जिनका इसतेमाल बिल्कुल ऑफिशियल ऐप की ही तरह है यह आप के दोस्त जो स्टेट्स हटा भी देंगे तब भी 24 घंटे दिखेंगे मोबाइल पे और मैसेज भी डिलीट करने के बाद भी 24 घंटे शो होंगे आप के मोबाइल पे लेकिन बहुत ही जरूरी हो तभी इस्तेमाल करना ये दोनों ट्रिक को
जय हिन्द जय भारत आपका अपना साथी अविनाश प्रताप सिंह राजावत
0 टिप्पणियाँ