हैलो मित्रों स्वागत है आप सभी लोगों का दिल से एक बार फिर से हमारी cnewsone.blogspot.com पर विजिट करने के लिए , आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे future of direct selling in India- network marketing का भविष्य क्या है. अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहते हैं, या फिर करने वाले है तो यह लेख आपके लिए बहुत जरूरी है. क्यो की इसमें आपके सभी सवाल का जवाब मिलने वाला है जो आपके मन में नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर है.
जी हां आज के समय में बहुत सारे लोगों ओर युवाओं के मन में हमेशा यह सवाल बना रहता है कि क्या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को एक कैरियर के रूप में ले सकते हैं? यानी कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कैरियर बना सकते हैं?
नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है - अविनाश सिंह
लोगो के दिमाग पे ओर भी बहुत सारे सवाल है जो हर किसी के मन में आते रहते हैं नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में क्यो की अभी तक लोगो के मन में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को लेकर नेगेटिविटी भरी हुई है. और उसका मुख्य कारण यह है कि या तो वह किसी ऐसी कंपनी से जुड़ गए थे जो सिर्फ पैसे के लिए आई थी या फिर किसी अपने दोस्त रिश्तेदार ने नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन किया था और असफल हो गए थे.
तो मै आपसे फूल प्रूफ ओर गारंटी के साथ कहे सकता हूं कि अगर आप सही समय और सही product base company का चयन करते हैं तो आप इस बिजनेस में आप अपने सभी सपने पूरे करने के साथ साथ अपना कैरियर के रूप में चुन सकते हैं.
भारत सरकार की गाइडलाइन - अविनाश सिंह
आप सभी लोगो देखते रहें होंगे 2001 पे इतना कोई नहीं जानता था क्या network marketing Technology होती क्या है जब से भारत सरकार ने सन् 2016 में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए एक गाइडलाइन लाया गया है जिसमें सभी को सरकार के अनुसार ही काम करना होगा. तब से कहीं सारी money rotation करने वाली कंपनिया बंद हो गई है सिर्फ भारत सरकार के गाइडलाइन को फॉलो करने वाली ही कंपनिया मार्केट में बची है.
इससे एक बात तो यह तय हो जाती हैं कि अब नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सरकार भी ध्यान देने लग गई है यानी कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को व्यक्ति एक कैरियर के रूप में चुन सकता है.
Ficci की सर्वे - अविनाश सिंह
देखते जाइए 2026 पे कहा तक पहुंचाते हो आप लोग रिपोर्ट के अनुसार देश की एक बहुत बड़ी संस्था ficci की रिपोर्ट के अनुसार नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आने वाले कुछ सालो में यानी कि 2026 तक 75000 करोड़ रुपए का होने वाला है. इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस 25-35% हर साल ग्रोथ कर रहा है.
क्यो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का फ्यूचर स्कोप अच्छा है - अविनाश सिंह
दोस्तो इसके बहुत सारे कारण और बेनिफिट है लेकिन हम आपको मुख्य कारण बताते हैं कि हमारे देश की जनसंख्या विश्व में दूसरे नंबर पर आती है और लगातार बड़ती जा रही है. और सरकारी नौकरी लगातार कम होती जा रही है ओर सरकार हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है और नाही हर व्यक्ति अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकता है. इस कारण से देश में लगातार बेरोजगारी बड़ती जा रही है.
इस कारण से लोगो के पास एक ही ऑप्शन रहे जाता है और वह है नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस क्यो की इस बिजनेस में ना तो किसी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती नाही, ऑफिस, एजुकेशन ऐसे कोई भी व्यक्ति स्टार्ट कर सकते हैं. यही कारण है जिससे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का फ्यूचर अच्छा होने वाला है.
भारत की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी
- Modicare
- Amway
- Mi Lifestyle
- Herbalife
- Vestige
- Oriflame
- Forever Living Joining link
- Avon
- Safe Shop
- Hinustan Uniliver Limited
ये हैं वो 10 कंपनियों जिसपे आप अपने कैरियर को स्टार्ट कर सकते हो हम आप के उत्तम भाभिष्य की कामना करते हैं
Direct selling business का नाम खराब क्यो है? - अविनाश सिंह
दोस्तो जब कोई इंडस्ट्री या कार्य शुरू होता है या शुरुवाती दौर में होता है तो उसको कहीं सारी समस्या का सामना करना पड़ता है. ठीक उसी प्रकार डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में भी कुछ गलत ओर धोकेबाज कंपनिया जो सिर्फ money rotation के लिए मार्केट में उतरी है और लोगो के कहीं रुपए लूट कर अचानक गायब हो गई है. जिसके कारण सभी अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों पर money rotation के का धबा लग गया इस कारण से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का नाम खराब.
जब से शन 2016 से भारत सरकार की गाइडलाइन जारी की गई है तब से सिर्फ अच्छी मार्केटिंग ही चल रही है ओर आपको कोई भी कंपनी ज्वाइन करने से पहले उस कंपनी नाम गाइडलाइन वाली लिस्ट में चेक कर लेना चाहिए.
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस अपने आप में बहुत अच्छी इंडस्ट्री है यह तो कुछ गलत कंपनियों की वजह से जो सिर्फ पैसे लूटने के वजह से आई है उनकी वजह से अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों को भी नुकसान पहुंचा है.
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस लोग क्यो ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं - अविनाश सिंह
दोस्तो सबसे पहले तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की शुरुवात हुई है लगभग हमारे देश में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को आय हुए 20 साल हुए हैं. और हम सभी जानते हैं कि किसी भी इंडस्टी के शुरुवात में परेशानी आती है. और परेशानी यह है कि money rotation करने वाली कंपनियों ने सभी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की छवि खराब कर दिया है जिसके चलते लोग ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं.
ओर दूसरा मुख्य कारण यह है कि वह किसी ऐसे व्यक्ति से मिल गए जो कुछ समय नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में रहकर फैल हो गया है.
तीसरा कारण है कि लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं है. इस कारण से लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं हम आपको कुछ उदाहरण के साथ समझाना चाहेंगे.
First example- future of direct selling India
खेल जगत और फिल्म इंडस्ट्री को ही लेलो 120 साल पहले लोगो को लगता था हम अपने बच्चो को बस पढ़ा लिखा कर engineer , doctor , लेकिन अब नहीं है ऐसा अब लोगो अपने बच्चो को खेलने की भी अनुमत देते विरोद्ध नहीं करते हैं अब किसी का बच्चा क्रिकेट टीम पे हैं कोई कबड्डी पे हैं कोई अभिनेता अभिनेत्री लोग आप की तरक्की देख कर खुद accept कर लेते हैं समय के साथ लोग इसको भी अपनाएंगे अभी ही देख लो लोगो के दिल दिमाग पे डायरेक्ट सेलिंग चलने लगी हैं देखते जाइए आने वाले टाइम पे आप का ही कब्जा होगा मार्केट पे यकीन मानिए लिख कर रख लीजिए ।
Second example- future of direct selling India
लगभग इतने ही 60-70 पहले जब सरकारी नौकरी आई थी तब कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी नहीं पाना चाहते थे तब के पाचिव पास व्यक्ति भी सरकारी नौकरी लग जाते थे. लेकिन कोई भी नहीं लगना चाहते हैं तब सरकार को लोगों को सर्च कर कर के लोगो को सरकारी नौकरी लगाती थी क्यो की वह शुरुवाती समय था ओर सभी लोगो को पता नहीं था.
लेकिन आज हम देख रहे हैं करोड़ों लोग सिर्फ ओर सिर्फ सरकारी नौकरी के पीछे पड़े है लेकिन सभी को सरकारी नौकरी मिल पाना संभव नहीं है.
इन दोनों उदाहरण से दोस्तो में आपको समझाना चाहता हूं कि यही स्थिति अभी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की है अभी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की शुरुवात है. अभी जितनी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनिया है संघर्ष रूप में है अभी तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का ट्रेलर चल रहा है अभी पूरी फिल्म बाकी है.
आने वाले समय में सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का ही होने वाला है अब यह आपके हाथ में की आप अभी इस बिजनेस में आना चाहते हैं या फिर जब आना चाहेंगे. तब आपको कुछ रुपए देना पड़ेगा या नहीं क्वालीफाई करना पड़ेगा यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है.
बहुत सारे बड़े बड़े लेखकों ने इस बिजनेस को इक्कसवीं सदी का बिजनेस बताया है ओर अभी इक्कसवीं सदी का शुरुवाती दौर है.
किसी भी नयी इंडस्ट्री को चलने के लिए उसे 4 Phases से गुजरना पड़ता हैं - Avinash Singh
- Negative Phase
- Positive Phase
- Growth Phase
- Compensation Phase
Negative Phase:- ये phase all new industry को झेलना पड़ता हैं सबको छोड़ो ये बताओ जब आप पहेली बार सुना था इसके बारे पे खुद यकीन हुआ था वैसे ही first time pe kisi ko इस इंडस्ट्री पे विश्वास नहीं होता दिलवाना पड़ता है prove ke sath जब भी Market में कोई नया बिज़नेस आता हे तो लोग पहले पहले उसे ठीक से समझ नहीं पते और उसे इग्नोर कर देते हैं जैसे की बैंकिंग सेक्टर, इन्शुरन्स, टेलीकॉम और आईटी इंडस्ट्री के साथ भी हुआ था पहले न तो कोई बैंक में पैसा रखता था और न ही इन्शुरन्स लेता था क्युकी पहले लोगो को किसी पे भरोसा नहीं था लेकिन देखिये आज ये वही इंडस्ट्री हैं जिनके बिना किसी भी राज्ये की कल्पना करना असंभव हैं.
Positive Phase:- ये वो टाइम होता हे जब लोग का इंडस्ट्री के ऊपर ट्रस्ट बढ़ने लगता हैं और उनका भरोसा निर्भर करता हैं रिजल्ट्स पे और लोग अपना टाइम अच्छे से देने लगते हैं. और जो लोग उस टाइम इंडस्ट्री में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे होते जो इंडस्ट्री को इग्नोर करते हे वो रिजल्ट देखने के बाद उस इंडस्ट्री में दिलचस्पी लेने लगते हे जैसा की बैंकिंग इंडस्ट्री और इन्शुरन्स इंडस्ट्री के साथ हुआ था इन्शुरन्स की वैल्यू लोगो को तब पता चली होगी जब किसी दुर्घटना के बाद उसके घरवालों को पैसा मिला होगा.
Growth Phase:- जब एक बार किसी इंडस्ट्री पर लोगो का भरोसा होने लगता हैं तो उसकी Growth बहुत जल्दी होने लगती हैं क्युकी ऐसे फेज में लोगो को ज्यादा समझाने और बताने की जरूरत नहीं होती हैं और जब तक कोई कंपनी ग्रोथ फेज में अनहि आ जाती लोग उसके साथ जुड़ना पसंद नहीं करते और जैसे कंपनी Growth Phase में एंटर करती हैं तो लोग उसके साथ इन्वेस्टमेंट के साथ साथ काम भी करना सुरु कर देते हैं । आने वाले टाइम पे पूरी मार्केट पे इसी का कब्जा होगा
Competition Phase :- हर एक कंपनी के अंदर ही एक वक़्त ऐसा आता हे जब कंपनी के अंदर ही कम्पटीशन पढ़ने लगता है कंपनी की ग्रोथ को देख कर ही मैक्सिमम लोग कंपनी से जुड़ना सुरु कर देते हे और ज्यादा लोग जुड़े होते हे तो ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में लोगो के अंदर ही कम्पटीशन होने लगता हैं फिर चाहे कोई भी सेक्टर हो बैंकिंग, टेलीकॉम, या फिर हो ऑनलाइन शॉपिंग. आज के टाइम हर सेक्टर में बहुत ही हाई लेवल का कम्पटीशन हैं। हां कॉम्पटीशन तो बढ़ेगा ही अगर आप रुक रहे हैं तो आप पिछे हो जाएंगे आप के पीछे कोई लगा हैं जो आप को किसी भी समय पिछे छोड़ने वाला है रुकना नहीं है समय के साथ बदलाव करते रहना है
क्या नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को एक कैरियर के रूप में चुन सकते हैं? - अविनाश सिंह
जी हां आप डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को एक कैरियर के रूप में चुन सकते हैं बस आपको सही डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को ज्वाइन करने की जरूरत है.
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को आप पार्ट टाइम ओर फूल टाइम दोनों प्रकार से कर सकते हैं. लेकिन मेरे अनुसार आपको इस बिजनेस को पार्ट टाइम स्टार्ट करना चाहिए, जब आपको लगे कि आप अपनी जॉब से ज्यादा पैसे इस बिजनेस में कमाने लग जाए तब आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को फूल टाइम कर सकते हैं.
दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में शामिल बिल गेट्स से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर आपको फिर से कैरियर शुरू करने को मिले तो आप किस से करेंगे. तो उनका जवाब था कि वह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से अपना कैरियर की शुरुआत करना चाहेंगे.
तो आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को आप एक कैरियर के रूप में चुन सकते हैं.
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने के फायदे
वर्क फ्रॉम होम ही समझ लीजिए आप बिना ऑफिस, बिना इन्वेस्टमेंट के आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की शुरुवात कर सकते हैं.
स्वरोजगार
खुद के मालिक
पैसिव इनकम के लिए नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है
देश विदेश की यात्रा के लिए
शुद्ध ओर बेहतरीन प्रॉडक्ट का फायदा
अपने बच्चो के अच्छे भविष्य के लिए क्यो की नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ही ऐसा बिजनेस जो आपको रॉयल्टी इनकम देता है जो आपको पीढ़ी दर पीढ़ी मिलती रहेगी.
जिंदगी में दोबारा दूसरा बड़ा मौका पाने के लिए क्यो की dr विवेक बिंद्रा जी कहते हैं कि हम भी अपने लड़के को नेटवर्क मार्केटिंग की ट्रेनिंग दिलवाएंगे । नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो आपको ज़िन्दगी में वह दूसरा बड़ा मौका देता है जो आपको बचपन में किसी कारण से नहीं मिल पाया है.
नेटवर्क मार्केटिंग में आने से आपका जान पहेचान का दायरा बढ़ जाता है पब्लिक रिलेशन पे काफी सुधार होता है आप हर किसी से बिना हिचकिचाहट के मिल सकते हैं
Network marketing से आपके खुद का व्यक्तिगत विकास बहुत अच्छा होता है क्यो की नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आप कहीं नई नई बातें सीखते हैं,
ओर भी बहुत सारे कहीं फायदे है नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने के
क्या network marketing Business में अभी जुड़ने का सही समय है? - Avinash Singh
जी हां दोस्तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अभी तक हांथ नहीं डाला तो 2021-2022 तक जुड़ने का बहुत अच्छा समय है क्यो की इस समय बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध है. नेटवर्क मार्केटिंग में और हजारों किताबे उपलब्ध है जिसे पढ़ के आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में ओर अधिक जानकारी पा सकते हैं अभी ऐसा समय जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को समझने लगे हैं और इसे गंभीर रूप से करने लग गए हैं.
मै आपको 2021-2022 तक का ही समय समय क्यू बता रहा हूं इसका मुख्य कारण यह है कि 2019 से पहले इस बिजनेस को लेकर नेगेटिविटी बहुत फैली हुई थी. जिसके कारण लोगो को इस बिजनेस में ज्वाइन करवाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी और 2022 के बाद ऐसा समय आएगा जब आपको इसके लिए बहुत ज्यादा फीस देनी पड़ेगी.
और हो सकता है आपको कुछ क्वालीफाई करना पड़ सकता है ओर उस वक़्त आप अपनी टीम को बड़ा नहीं कर पाएंगे. क्यो की आप देखेंगे कि आपका दोस्त और रिश्तेदार कहीं ना कहीं किसी ना किसी कंपनी से जुड़े हुए हैं इस कारण से यह समय नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन करने के लिए अच्छा है.
Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको सभी लोगो को future of direct selling in India के बारे में अच्छी जानकारी मिल पाई होगी अगर आपका network marketing का भविष्य क्या है. या अन्य किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमारे कमेंट में पूछ सकते हैं या हमारे contract us page पे जा के डायरेक्ट मेल कर सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे.
0 टिप्पणियाँ